Highlights

इंदौर

दो तस्कर गिरफ्तार, आठ किलो गांजा जब्त; आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

  • 21 Oct 2024

इंदौर। पीथमपुर के थाना सेक्टर एक पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक पर मादक पदार्थ की तस्करी करते दो युवकों को पकड़ा है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात वाहन चेकिंग के लिए पॉइंट लगाए गए थे। चेकिंग के दौरान रात करीब 11 बजे मानपुर की ओर से पीथमपुर आ रहे बाइक सवारों को रोका गया। युवकों के हुलिए को संदिग्ध पाकर पूछताछ की गई। चेकिंग के दौरान उनके पास से एक सफेद बोरी में 8 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में नाम राजेश चौहान निवासी दसोदा और नीतेश मुकाती निवासी धरमपुरी बताया गया। दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपियों से यह भी पता लगाने में लगी है कि आरोपियों के पास इतनी बड़ी मात्रा में गांजा कहां से आया।
यहां भी 2 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
सागौर थाना क्षेत्र में सुहागपुरा से रविवार को पुलिस ने गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रशांत पाल ने बताया कि युवक के पास से 2 किलो गांजा मिला है। आरोपी का नाम राहुल सिंगारे है। वह खरगोन जिले के महेश्वर का रहने वाला है। गौरतलब है कि शनिवार रात को ही सेक्टर एक थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों के पास से 8 किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त किया था, जिसका मूल्य करीब 2 लाख रुपए था। पुलिस ने आरोपी राहुल सिंगारे को गिरफ्तार कर लिया है।