Highlights

इंदौर

दो तस्करों डेढ़ लाख की  78 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद

  • 29 Dec 2021

इंदौर। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्त में लिया है। इनके कब्जे से डेढ़ लाख कीमत का नशे का पावडर जब्त हुआ है।
अति.पुलिस उपायुक्त जोन -1 जयवीर सिंह भदौरिया व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग गांधीनगर सौम्या जैन के अनुसार अवैध मादक पदार्थ की गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु दिए गए निदेर्शों के तारतम्य में मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में राजेंद्रनगर की टीम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पूलकसिटी में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को पकड़ा, जिन की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 78 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर मिली। आरोपियों ने अपने नाम गौतम पिता गणपत राव लाडगे (18) नि. लुनियापुरा जूनी इंदौर हाल मु. सिलीकान सिटी तथा शहजाद पिता कमरुद्दीन शाह (35) नि. माली मोहल्ला लाबरिया भेरू बताया। इनके कब्जे से 78 ग्राम ब्रॉउन शुगर कीमत करीब डेढ़ लाख  रुपए जप्त कर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों से मादक पदार्थ के स्त्रोत आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में टीआई अमृता सोलंकी के साथ एसआई सचिन त्रिपाठी, प्र.आर महेन्द्र सिंह, संजय चावड़ा, आर. ऋषिकेष रावत, सतीश और रविकांत का योगदान रहा।