Highlights

इंदौर

दो दुकानों में आग, लाखों का माल जला, दमकलकर्मियों ने मशक्कत कर पाया काबू

  • 21 Apr 2022

इंदौर। आज तड़के दो दुकानों में आग लग गई। देखते ही देखते दोनों दुकानें आग की लपटों में घिर गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक लाखों रुपए का माल जल गया था।
फायर ब्रिगेड के अनुसार सुबह करीब 5 बजे मिली सूचना पर फायर ब्रिगेड के सहायक पुलिस निरीक्षक एसएन शर्मा के नेतृत्व में दमकल कर्मी सियागंज पहुंचे तो राजस्थान ट्रेडिंग एजेंसी में आग लगी थी जिसे दमकल कर्मी बुझाने का प्रयास करने लगे तब तक आग नहीं पास की दीपक इंटरप्राइजेज को भी चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियों ने 20000 लीटर पानी का उपयोग कर आग पर काबू पाया। राजस्थान एजेंसी के संचालक नंदकिशोर पिता रामचंद्र अग्रवाल के मुताबिक दुकान में अगरबत्ती और पूजन सामग्री का लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया।
इसी प्रकार दीपक इंटरप्राइजेस के मालिक दीपक पूजा नंदकिशोर के मुताबिक दुकान में रखे चावल पोहा सहित अन्य खाद्यान्न वस्तुओं जलकर राख हो गई। उनके मुताबिक लाखों रपुए का माल जलकर राख हो गया। आग कैसे लगी या अभी स्पष्ट नहीं है। उधर, रात करीब ढाई बजे माणिकबाग के पास केके नाश्ता सेंटर में आग लग गई जिसे दमकल कर्मियों ने 300 लीटर पानी का उपयोग कर आग पर काबू पाया । आग में दुकान में लगा फर्नीचर आदि सामान जल गया । संचालक पलक पिता भगवान दास के मुताबिक आग से लगभग 5 लाख की क्षति हुई है ।