Highlights

इंदौर

दो दुकानों से लाखों की चोरी में तीन संदिग्ध पकड़ाए

  • 04 Feb 2022

इंदौर। किराना और बर्तन से चोर लाखों रुपए के माल चुरा ले गया। वहीं तीन अन्य स्थानों को भी निशाना बनाया। हालांकि वह ताले नहीं तोड़ पाया। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए । इसके आधार पर पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
महू के सराफा बाजार में एक चोर ने पांच दुकानों को निशाना बनाया। चोर ने यहां किराना, बर्तन तथा ज्वेलर्स की दुकानों के ताले तोड़े। सबसे पहले किराना व्यापारी पुरुषोत्तम अग्रवाल की दुकान के ताले तोड़ कर अंदर प्रवेश किया। यहां से पांच हजार रुपये, चांदी की पायजेब, पांच किलोग्राम मेवे ले गया। इसके अलावा श्रृगांरिका ज्वेलर्स के यहां धावा बोला। दुकान मालिक राजेंद्र पाल ने बताया कि उनके यहां शटर का ताला तोड़ कर अंदर रखे 35 हजार नकद, 35 ग्राम सोना, ढाई किलोग्राम चांदी के जेवर सहित करीब तीन लाख का माल ले गया। चोर ने इसी क्षेत्र की तीन अन्य बर्तन दुकानों के भी ताले तोड?े का प्रयास किया मगर सफल नहीं हुआ। सभी दुकानें एक ही गली में हैं। सभी जगह की वारदात दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमें वह वारदात करता साफ दिखाई दे रहा है जिसके पास चाबी का गुच्छा तथा लोहे की राड है। लेकिन युवक का चेहरा साफ नहीं दिख रहा। वह मसीही स्कूल की ओर जाता नजर आ रहा है।  इसके अलावा किशनगंज थाना क्षेत्र के कृषि विहार कॉलोनी में बने जगन्नााथ मंदिर में भी चोर ने दान पेटी तोड?े का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो गया। महू पुलिस ने बताया कि तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है जिनसे चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।