Highlights

इंदौर

दो दुकानदारों में विवाद, दो पक्षों में जमकर चले डंडे

  • 18 Apr 2023

इंदौर। महू के एमजी रोड पर सोमवार को दो दुकानदारों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। 10-12 लोगों के बीच जमकर डंडे और लात-घूसे चले। विवाद के बाद मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।
सोमवार शाम को एमजी रोड पर स्थित एक कॉम्प्लेक्स में दो दुकानदार जमकर लडऩे लगे। मामले की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस के एसआई देवेश पाल बल के साथ मौके पर पहुंचे तब तक विवाद शांत हो गया था। पाल ने बताया कि कॉम्प्लेक्स में ऊपर नीचे दुकानें हैं। इस दौरान बीच रोड पर ही एक दुकानदार ने स्टैंड रख दिया, जिसका दूसरे दुकानदार ने विरोध किया। इस दौरान दोनों में विवाद बढ़ गया और नौबत मारपीट तक आ गई।
अड़ीबाजों ने दुकानवालों को पीटा
दो स्थानों पर आरोपियों ने दो दुकानदारों को रुपयों के लिए धमकाया और मारपीट की।  मल्हारगंज इलाके में नशे में तीन आरोपियों ने एक दुकान में घुसकर उत्पात मचाया। दुकानदार को पीटा और सामान फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक वारदात कंडिलपुरा में नगरनिगम वर्कशाप के सामने हुई। फरियादी मो.हफीज पिता मो.शफी (40) निवासी निवासी जूना रिसाला की रिपोर्ट पर गोलू उर्फ अजय कौशल नि. कंडिलपुरा, शुभम उर्फ बकरा नि. रामगंज जिंसी और दुर्गा नि. कंडिलपुरा के खिलाफ केस दर्ज किया गया। दुकानदार ने बताया कि तीनों आरोपी नशे में दुकान पर आए और सामान फेंकने लगे जब उन्हें रोका तो मुंह पर मुक्का मार दिया और लात घूंसों से पीटा। शोर मचाने पर आसपास के लोग आए तो आरोपी भाग गए।
इधर चंदननगर इलाके में एक बदमाश ने रहवासी पर हमला कर धमकाया कि तुझे और तेरे परिवार को यंहा रहना है तो मुझे दारू पीने के लिए दो हजार रूपए दे। पुलिस के मुताबिक घटना वर्धमान नगर में हुई। घायल का नाम प्रवीण (34) है। फरियादी मुकेश पिता गंगा राम वर्मा (44) की रिपोर्ट पर आरोपी सोनू सुरागे निवासी वर्धमान नगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आरोपी अपने हाथ में लोहे की पत्ती लेकर आया और बोला मैं इस मोहल्ले का गुंडा हूं। अगर तु हें यहां रहना है तो दो हजार रूपए देना पड़ेंगे। जब उससे कहा कि रूपए नहीं है और किस बात के पैसें दूं तो आरोपी ने हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।