इंदौर। अन्नपूर्णा इलाके में पुलिस की रात्रि गश्त में लापरवाही के चलते तीन दिन में दूसरी बार चोर कॉलोनी में घुस आए। यहां पड़ोसी की नींद खुली तो उन्होंने चोर देखकर शोर मचाया। करीब आधा किलोमीटर पीछा कर दो नाबालिगों को पकड़ लिया। उन्हें पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
जबकि उनका एक साथी कूदकर भाग गया। पुलिस के मुताबिक उसकी भी जानकारी मिली है। वह घायल हालत में निजी अस्पताल में राहुल निवासी महावर नगर अपना उपचार करा रहा है। पुलिस यहां से डिस्चार्ज होने के बाद उसकी गिरफ्तार करेगी। पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे के आदी हैं। जो रात में चोरी करते हैं। रहवासियों ने सोमवार रात तीनों चोरों को पकड़ा है।
मधुबन कॉलोनी के रहवासी सौरभ तिवारी ने बताया कि सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे जोरदार आवाज आई। इससे उनकी नींद खुल गई। वह दूसरी मंजिल की बालकनी से बाहर झांके तो पड़ोस में रहने वाले कंस्ट्रक्शन कारोबारी हेमंत जायसवाल के घर की छत पर चोर राहुल खड़ा था। दो नाबालिग सड़क पर खड़े थे। सौरभ ऊपर से ही चिल्लाए तो चोर पकड़ा न जाए इस वजह से राहुल छत पर ही लेट गया। नीचे खड़े नाबालिग बाहर की तरफ भागे। सौरभ बालकनी से नीचे उतरे और दोनों नाबालिगों का दूसरे रहवासियों के साथ पीछा किया। जिसमें से एक नाबालिग दशहरा मैदान के यहां पानी की गुमटी के पीछे छिप गया।
सौरभ और उनके साथियों ने नाबालिग को देखा और पकड़ लिया। नाम पता पूछने पर उसने राहुल और उसके छोटे भाई के बारे में जानकारी दी। रहवासियों के कहने पर नाबालिग ने दूर से उसके दूसरे भाई को मदद के लिये आवाज लगाई। तब दूसरा नाबालिग भी झाडिय़ों के बीच से बाहर निकल आया।
दो दिन पहले भी चुराकर ले गए थे पांच बैटरियां
हेमन्त ने एक दिन पहले ही पुलिस को आवेदन दिया था कि उनके घर पर कंस्ट्रक्शन और मटेरियल संबंधी मशीनें और अन्य सामान रखा रहता है। वह किराये पर भी सामान देते हैं। तीन दिन पहले ही उनके यहां से करीब एक लाख कीमत की पांच बैटरियां चोरी हुई थीं। इसका आवेदन भी हेमंत ने एक दिन पहले ही पुलिस को दिया था। पहली चोरी में नहीं पकड़े जाने पर नाबालिग दूसरी बार चोरी करने पहुंचे और पकड़ा गए। दोनों नाबालिग भाइयों ने उनके द्वारा की गई चोरी की कई वारदातें भी पुलिस को बताई है।
रहवासियों ने बताया कि मधुबन कॉलोनी थाने से सटकर ही लगी हुई है। पहले यहां पुलिस की गाडिय़ां गश्त करने आती थी। लेकिन कुछ माह से पुलिस ने गश्त करना बंद कर दिया। दो माह पहले भी उनकी कॉलोनी में रहवासियों ने एक चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा था। लेकिन नशे में होने के चलते पुलिस ने उसे छोड़ दिया। रात में पकड़ाए चोरों ने बताया कि उनके ग्रुप में ओर भी साथी इसी तरह की चोरियां करते हैं। पुलिस अब गैंग से जुड़े बाकी के लोगों को भी ढूंढ रही है।
इंदौर
दो दिन बाद फिर चोरी करने आए दो नाबालिग पकड़ाए
- 14 Jun 2023