Highlights

इंदौर

दो दिन में सैकड़ों आटो रिक्शा चालकों पर कार्रवाई

  • 22 Apr 2022

इंदौर। शहर में ट्रैफिक सुधार अभियान के तहत इस बात की शिकायतें मिल रही थीं कि कई आटो चालक ट्रैफिक का कबाड़ा कर देते हैं। डीसीपी ट्रैफिक महेशचंद जैन ने बेकायदा वाहनों खास तौर से आटो की जांच के निर्देश दिए। उसके बाद दो दिनों में सैकड़ों आटो बेकायदा चलते मिले। कई आटो वालों ने तो नंबर प्लैट छिपाने के लिए नंबर प्लेट के ऊपर झंडी या अन्य तरीके से नंबर छिपाए थे। उनके भी चालान बनाए।
 विशेष चैकिंग अभियान के दौरान बुधवार को वाहनों के 845 चालान, ऑटो द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर विभिन्न धाराओं में 537 चालान,रेड लाइट उल्लंघन पर वाहनों के 685 चालान बनाए गए। यातायात प्रबंधन पुलिस की 30 टीमों ने सघन चैकिंग अभियान चलाया। कई ऑटो रिक्शा से पूर्व में लंबित ई-चालानों के समन शुल्क की भी वसूली की गई। कार्यवाही के बाद एपीसी यूनिक नंबर लगाने वाले ऑटो रिक्शा की थाने पर लाइन लगी।
उधर, डाक विभाग की गाड़ी को हूटर बजाना महंगा पड़ गया। उक्त गाड़ी पर 19 ई-चालान लंबित थे। यातायात प्रबंधन पुलिस ने डाक विभाग की गाड़ी एमपी 09 एफए 7370 के चालक पर कार्रवाई की। पुराने ई.चालान सहित हूटर बजाने पर गाड़ी पर 12,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।