पीपलकोटी। एक ओर वन विभाग जंगलों को आग से बचाने के लिए गोष्ठियां और जागरूकता कार्यक्रम करने में व्यस्त है और दूसरी तरफ मार्च महीने में ही चमोली के जंगल धधकने लग गए हैं। पीपलकोटी के पास कौड़िया के घने जंगल में शनिवार से आग लगी हुई है। आग को समय पर काबू नहीं किया जा सका, जिसके चलते आग पूरे जंगल में फैल गई। आग इतनी विकराल है कि आसपास के क्षेत्र में जबरदस्त धुआं फैला हुआ है। विजिबिलिटी काफी कम हो गई है।
इस साल अचानक गर्मी बढ़ने से मार्च महीने में ही वनाग्नि की घटनाएं होने लग गई हैं। बदरीनाथ वन प्रभाग के अंतर्गत कौड़िया और बिरही रेंज के बांज, बुरांस और चीड़ के संयुक्त जंगल में शनिवार शाम को आग लग गई। शनिवार रात तक वन कर्मी आग बुझाने मौके पर नहीं पहुंच पाए, जिससे आग तेजी से पूरे जंगल में फैल गई।
साभार अमर उजाला
राज्य
दो दिन से जल रहा कौड़िया का जंगल, आग से भारी नुकसान
- 28 Mar 2022