गुना। बिसोनिया गांव में दादा और बुआ ने एक लाख रुपए में 13 वर्ष की नाबालिग को बेच दिया। उधर, घर में शादी विवाह की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन माता पूजन के दौरान नाबालिग लड़की अपने चचेरे भाई और भाभी के साथ पहले थाने पहुंची, जहां से पुलिस ने नाबालिग को बाल कल्याण समिति भेज दिया। समिति की अध्यक्ष के सामने नाबालिग ने गुहार लगाते हुए कहा कि मैडम, मुझे शादी नहीं करनी है। आगे पढ़ाई करनी है। इस दौरान बाल कल्याण समिति ने कैंट थाना प्रभारी को नाबालिग के दादा, बुआ, माता-पिता सहित एक लाख रुपये देने वाले लड़का पक्ष के माता-पिता पर मामला दर्ज करने को लेकर निर्देश दिए हैं। हालांकि, अभी नाबालिग को वन-स्टाप सेंटर में रखा गया है। बाल कल्याण समित की अध्यक्ष अनुसूइया रघुवंशी ने बताया कि नाबालिग अपने चचेरे भाई और भाभी के साथ बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित हुई थी। नाबालिग ने बताया कि उसकी मां कांता बाई और पिता बाबूलाल माझी सम्मेलन में सोनू अहिरवार पुत्र गोकुल अहिरवार निवासी दबाद थाना राघौगढ़ में जबरदस्ती विवाह कराना चाहते हैं। जबकि वह आगे पढऩा चाहती है। जब नाबालिग के साथ समिति की अध्यक्ष अनुसूइया रघुवंशी, सदस्य सतीश अरोरा, मधु शर्मा और संगीता ने काउंसिलिंग की, तो सामने आया कि उसके दादा रामचरण अहिरवार और बुआ कृष्णा अहिरवार ने उसकी शादी के बदले में लड़के वालों से एक लाख रुपये लिए हैं। वह माता-पिता पर शादी के लिए दबाव बना रहे हैं।
मामा ने कहा- बड़ी भांजी को भी बेचा, 16 साल की उम्र में कर दी शादी
बाल कल्याण समित के अध्यक्ष के सामने नाबालिग के मामा ने कहा कि उसकी बड़ी भांजी को भी दादा और बुआ ने बेच दिया। 16 वर्ष की उम्र में उसकी शादी करा दी। आज मेरी बड़ी भांजी बहुत परेशान है। खाने तक के लिए मोहताज है। वहीं दूसरी ओर एक लाख रुपये में नाबालिग लड़की का सौदा कर अपने बेटे की दुल्हन बनाने वाले गोकुल अहिरवार पर भी शिकंजा कस गया है। बाल कल्याण समिति ने गोकुल अैार उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
गुना
दादा-बुआ ने एक लाख में बेचा, 13 साल की दुल्हन बोली- मुझे पढऩा है
- 26 May 2022