Highlights

इंदौर

दो दोस्त हादसे का शिकार-एक की मौत, दूसरा गंभीर, पीथमपुर की निजी कंपनी में करते थे काम

  • 27 Dec 2023

इंदौर। सुपर कॉरिडोर पर हादसे में निजी कंपनी में काम करने वाले युवक की मौत हो गई। वह धार से अपने दोस्त के साथ बाइक पर इंदौर के पीएफ आफिस में फार्म जमा करने आया था। इस दौरान आईसर गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।
गांधीनगर पुलिस के मुताबिक घटना सुपर कॉरिडोर के पास दिलीप नगर रोड़ की है। यहां मोनू (20) पुत्र महेश पटेल निवासी बगोदा जिला धार की सडक़ हादसे में मौत हो गई। जबकि दूसरा साथी टका उर्फ मनदीप देवड़ा घायल है। परिवार के लोगो ने बताया कि दोनों को इंदौर स्थित पीएफ आफिस में काम था। इसलिए इंदौर आना हुआ। मनदीप के मुताबिक बाइक मोनू चला रहा था तभी आईसर ने सामने से तेज रफ्तार से गाड़ी लाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें दोनों सडक़ पर गिर गए। इस हादसे में मोनू के सिर पर गंभीर चोट आने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
परिवार के मुताबिक मोनू पीथमपुर की निजी कंपनी में काम करता है। उसके पिता पेशे से किसान है। परिवार में एक बड़ी बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। वह पीथमपुर से धार डेली अप डाउन करता था। पुलिस ने आईसर ड्रायवर के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है।
कंटेनर से जा भिड़ा ट्रक, फंसे क्लीनर को क्रेन से बाहर निकाला
उधर, रेडिसन चौराहे पर मंगलवार देर रात भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को चोट आई है। सूचना के बाद मौके पर खजराना पुलिस पहुंची। जानकारी के मुताबिक ट्रक पलटने से क्लीनर गाड़ी में फंस गया। जिसे मेट्रो प्रोजेक्ट की क्रेन से ट्रक को उठाकर बाहर निकाला गया। पुलिस के मुताबिक घायलों को उपचार के लिये एमवाय अस्पताल भेजा गया। घायल ट्रक ड्राइवर शौकत अली और क्लीनर ओमप्रकाश राजगढ़ राजस्थान के रहने वाले हैं।
खजराना पुलिस के एसआई राकेश परमार के मुताबिक विजयनगर से बायपास की तरफ जा रहा ट्रक रेडिसन चौराहे पर रोबोट चौराहे की तरफ से आ रहे कंटेनर में घुसकर पल्ट गया। हादसा होते ही जोरदार धमाके जैसी आवाज आई। सूचना के बाद पुलिस ने पहुंच कर ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकल लेकिन एक तरफ से ट्रक में क्लीनर दब गया। जहां पुलिस ने तुंरत मेट्रो प्रोजेक्ट की क्रेन बुलवाई ओर लोगो की मदद से उसे बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया।
हादसे के बाद रात में क्रेन की मदद से ट्रक को हटाने का काम किया गया। लेकिन गाड़ी हट नही पाई। इधर सुबह नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। और क्रेन के माध्यम से बुधवार सुबह इसे हटाने का फिर से प्रयास किया जा रहा है। इलाके में ट्रैफिक दबाव के कारण जाम की भी स्थिति बनी रही।