Highlights

इंदौर

दूध के भाव बढ़ाने का कांग्रेस द्वारा विरोध,व्यापारियों पर रासुका लगाने की मांग

  • 06 Apr 2022

इंदौर। तेज कोरोना संक्रमण के बीच भाजपा समर्थित यूनियन द्वारा दूध के भाव बढ़ाने का कांग्रेस ने जोरदार विरोध किया है। इसके साथ ही शहर में खाद्य सामग्री की कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ रासुका कार्यवाही की मांग की गई हे। इन दोनों मामलों को लेकर कांगेसियों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया। खाद्यान्न सामग्री आटा, तेल, दाल-चावल, दवाई, शहर और चायपत्ती सहित अन्य सामग्री के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही बंदी के दूध का भाव तीन रूपए बढ़ाया गया है। इसके चलते लोगों को जहां बंदी का दूध अब 46 की बजाय 49 रूपए लीटर मिल रहा है वहीं डेरी पर दूध 52 व 54 रूपए लीटर हो गया है। कोरोना संक्रमण काल में काम-धंधा न होने से जहां लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना जैसी महामारी में बढ़ती कीमतों का कांग्रेस ने विरोध किया है। दूध जैसे अति आवश्यक खाद्य पेय को जिन व्यापारियों ने अपने राजनीतिक हित साधने का माध्यम बना लिया है। उनके खिलाफ भी रासुका की कार्यवाही करने की मांग रखी है।