Highlights

इंदौर

दूध डेरी में आग लगाने वाले पकड़ाए, बदला लेने को दिया था घटना को अंजाम

  • 13 Apr 2022

इंदौर। दूध डेरी में लगाने वाले दो आरोपियों को बाणगंगा पुलिस ने फुटेज के आधार पर गिर तार कर लिया था। प्रमुख नशेड़ी आरोपी के साथ डेरी मालिक के भतीजे का विवाद हुआ और उसने आरोपी को पीट डाला था। इसी का बदला लेने के लिए नशेड़ी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पेट्रोल डालकर डेरी में आग लगा दी थी।
नार्थ गाडरा खेड़ी में दूध डेरी में आगजनी की वारदात हुई थी। डेरी मालिक ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज दिखे तो दो बदमाश आग लगाकर भागते हुए कैद हुए। आशीष चौहान ने शिकायत के साथ ही पुलिस को ये फुटेज भी बताए। इसके बाद पुलिस ने फुटेज के आधार पर गौतम पिता जितेंद्र तिवारी और आदित्य पिता गोपाल भट्ट को पकड़ा। गौतम नशे का आदी है और डेरी के मालिक के भतीजे ने विवाद बाद उसकी जमकर पिटाई कर डाली थी। इसी का बदला लेने के लिए गौतम ने अपने साथी आदित्य के साथ मिलकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। उल्लेखनीय है कि इस आगजनी में डेरी में रखे इलेक्ट्रानिक सामान के साथ अन्य खाद्य पदार्थ भी जल गए थे और लाखों का नुकसान हुआ था।