इंदौर। बंगाल की खाड़ी से बने सिस्टम के चलते मौसमी बदलाव जारी है। ठंड के दिनों में जो सामान्य मौसम था सोमवार और मंगलवार के बाद बुधवार की सुबह भी आसमान साफ होने से बदलाव आया और हल्की सी धुंध ही रही। इसका असर दिन के तापमान पर रहा। दिन का तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस से कम होकर 25.6 डिग्री पर आ गया।
दूसरी ओर शाम होते ही फिर से ठण्ड महसूस होने लगी है। इस दौरान हल्की हवा चली तो सर्दी का अहसास होने लगा। आज दिनभर भी आसमान साफ रहेगा जिसके चलते तापमान में कमी आएगी। मौसम वैज्ञानिक (एग्रीकल्चर कॉलेज) डॉ. एचएल खापडिय़ा ने बताया कि 10 दिसंबर के बाद फिर से बादल छा सकते हैं। दरअसल अभी दो मौसमी सिस्टम ने इंदौर सहित प्रदेशभर में मौसम का मिजाज ही बदल दिया है। अभी हवा की दिशा दक्षिणी-पूर्वी है। इधर, मंगलवार सुबह दो दिन की अपेक्षा ठिठुरन रही और हल्का सा कोहरा छाया रहा। फिर धूप भी खिली लेकिन हल्की हवा के कारण सर्दी का अहसास है।
इंदौर
दिन के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
- 08 Dec 2021