Highlights

खेल

पूर्व रेसलर जिमी रेव का 39 वर्ष की उम्र में निधन

  • 15 Dec 2021

मेथिसिलिन-रेसिस्टेंट स्टैफिलोकॉकस ऑरियस संक्रमण के बाद दोनों पैरों और एक हाथ के काटे जाने के बाद पूर्व अमेरिकी रेसलर जिमी रेव का 39-वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। रेव वर्षों से नशीली दवाओं की लत से जूझ रहे थे। उनका रेसलिंग करियर 1999 में शुरू हुआ था और वह 2 बार एनडब्ल्यूए विश्व जूनियर हैवीवेट चैंपियन बने थे।