पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व की 100 साल से ज्यादा उम्र की हथिनी वत्सला बीमार है. उसे दिखना बंद हो गया और खाना पीना छोड़ दिया है. अपने जीवन के अंतिम पड़ाव पर आ चुकी है. पूरा पार्क प्रबंधन उसकी सेहत को लेकर फिक्र मंद है. अनुमान है कि वो विश्व की सबसे बुजुर्ग हथिनी है. लेकिन उसके जन्म का कोई प्रमाण पत्र न होने के कारण वत्सला का नाम गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज नहीं हो सका.
अधिक उम्र हो जाने के कारण वत्सला अब आंखों से देख नहीं सकती. परंतु फिर भी हाथियों के परिवार की सबसे बुजुर्ग हथिनी अपने अन्य साथियों के बच्चों को दादी और नानी का दुलार देने में अभी भी पीछे नहीं हटती.
प्रबंधन को हमेशा इस बात का अफसोस रहेगा कि सबसे उम्र दराज हथिनी का नाम चंद कागजों के न होने के कारण गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज नहीं हो पाया. इसका नाम गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व की तरफ से काफी जद्दोजहद की गई. इसके जन्म स्थली केरला सरकार के पास भी कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं मिला.
राज्य
दुनिया की सबसे बुजुर्ग हथिनी वत्सला बीमार
- 06 Jul 2021