छतरपुर। जिले के हरपालपुर नगर में एक फिर बाइक में सवार दो बदमाश युवकों ने ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बना कर 2 लाख से अधिक का सोना लेकर फरार हो गये हैं। जहां उक्त घटना की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। तो वहीं लुटेरे वारदात को अंजाम देने की जल्दबाजी में अपने जूते छोड़कर भाग गए हैं।
घटना नगर के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के सामने की है। जहां संजय ज्वेलर्स के संचालक जयराम सोनी की दुकान में सोमवार दोपहर 1 बजे दिन दहाड़े ग्राहक बनकर आये 2 बाइक सवार जेवर ले उड़े।
बता दें कि आरोपी युवक पहले से रेकी कर रहे थे और जैसे ही दुकान संचालक खाना खाने गया और अब उसका 18 वर्षीय पुत्र संजय सोनी दुकान पर बैठा था। तभी 2 में से एक युवक ग्राहक बनकर आया और दूसरा युवक बाहर खड़ा होकर आस-पास के लोगों पर नजऱ रखे हुए था।
उसने संजय सोनी से सोने के आभूषण दिखाने को कहा जिस पर संजय ने डिब्बे में रखे सोने के जेवरात दिखाने लगा। उसी समय बातों में उलझाकर कर युवक ने दुकान संचालक के बेटे को कोई पदार्थ सुंघा दिया जिससे वो बेसुध हो गया। इतने में जो दूसरा बाईक सवार पहरा दे रहा था वह आया और दोनों डिब्बे में रखे सोने के गहने जेब में रख दुकान से बाहर निकल गया। जब दोनों युवकों ने खरीदी न कर दुकान से बाहर जाने लगे तो दुकान मालिक के बेटे को होश आया और जब तक वो आवाज लगता दोनों जेवर लेकर बाईक से फरार हो गये। इनमें से एक आरोपी युवक भागने के चक्कर में अपने जूते छोड़कर भाग गया। वहीं अब दुकानदार उसके जूते रखे हुए हैं।
पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, कार्यवाही न होने से व्यापारी परेशान
घटना की जानकारी दुकान मालिक के बेटे ने अपने पिता को दी जहां पीडि़त व्यापारी ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी, जिसपर थाना पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटवी फुटेज खंगालने के बाद पीडि़त व्यापारी से जांच का हवाला देकर आवेदन लेने से इंकार कर दिया। जहां अब 2 दिन बाद भी पीडि़त व्यापारी हैरान परेशान हैं।
छतरपुर
दिनदहाड़े दुकान से लूट, ढाई लाख का सोना लेकर भागे बाइक सवार दो लुटेरे सीसीटीवी में कैद
- 13 Apr 2022