पटना. बिहार के पटना में दिनदहाड़े दो अज्ञात बदमाशों ने एक सीमेंट कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बदमाश बाइक पर बैठकर आए. महज 18 सेकेंड में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद कारोबारी आलोक कुमार ने बदमाशों पकड़ने की कोशिश की और उनके पीछे भागा. लेकिन कुछ देर बाद वो गिर गया. उसके सीने और पैर में गोली लगी थी. मौके पर मौजूद लोगों ने आलोक को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह पूरी घटना पास में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात बदमाशों को पहचाने और उनकी गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक आलोक कुमार अपनी सीमेंट की दुकान पर बैठा था. इसी दौरान दो की संख्या में बाइक पर सवार अपराधी दुकान पर आ धमके और देखते ही देखते आलोक को दो गोली मार दी. मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक अशोक कुमार का उनके बिजनेस पार्टनर नीरज कुमार से कुछ विवाद चल रहा था. अशोक सिरपतपुर गांव में अपने जीजा के साथ सीमेंट का कारोबार चला रहा था. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
साभार आज तक