इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने आजाद नगर पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए दो पेडलरों को गिरफ्तार कर इनके पास से करीब 4 लाख रुपए की ब्राउन शुगर बरामद की है। आरोपियों में जफर पर पहले से भी कई अपराध दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि ये मुंबई से नशा लाकर इंदौर में सप्लाय करते थे।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी की दो व्यक्ति थाना आजाद नगर क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले हैं, इस पर थाना आजाद नगर पुलिस के साथ मिलकर मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर जफर उर्फ भोरी खां निवासी पुराना आजाद नगर और मोहम्मद अमान निवासी मदीना नगर को पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 38 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 4 लाख रुपए) की जब्त की गई।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह मुंबई से ड्रग्स लाकर छोटे पैडलर को ड्रग्स लाकर सप्लाय करते हैं। आरोपियों ने कुछ पैडलर के नाम भी बताए हैं। जिनकी अब क्राइम ब्राच तलाश कर रही है। आरोपी जफर पर पहले से चाकूबाजी ओर आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज हो चुका है। आरोपी हथियार तस्करी में भी शामिल रहा है।
इंदौर
दो पेडलरों से 4 लाख की एमडी ड्रग्स जब्त
- 04 Sep 2023