Highlights

इंदौर

दो पीढिय़ों के बीच खाई को पाटने रही है पुलिस पंचायत

  • 12 Sep 2024

इंदौर.  सीनियर सिटीजन की समस्याओं के समाधान हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत का संचालन किया जा रहा है। जिसमें प्राप्त होने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निराकरण के लिए प्रत्येक बुधवार को काउंसलिंग कर बुजुर्गों की समस्याओं के समाधान हेतु  हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
प्राय: पुलिस पंचायत में आए दिन पारिवारिक विवादों के प्रकरण ही प्राप्त हो रहे हैं, जिनमें ज्यादातर मामलों में सीनियर सिटीजन और नई पीढ़ी के बीच में बनने वाली विचारों की खाई ने परिवारों को अशांत कर दिया है। इस प्रकार पुलिस पंचायत एक पारिवारिक समस्या का निदान केंद्र भी बन गया है। पीढ़ीयों के बीच की इस खाई को पाटने का काम सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत द्वारा बखुबी  किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज पुलिस पंचायत के काउंसलर सदस्यों डॉ. आरडी यादव, पुरुषोत्तम यादव, रमेश शर्मा, बीडी कुशगोतिया, सन्नी मोदी, संजय शर्मा  टीम ने प्राप्त शिकायतों पर कॉउंसलिंग कर समाधान का प्रयास किया। तुकोगंज क्षेत्र निवासी 68 वर्षीय वृद्ध पति-पत्नी ने बताया कि उनके बेटे-बहू पर पैतृृक संपत्ति का उपयोग तो करते हैं, लेकिन बिजली का बिल नहीं भरते हैं, इसके अलावा भी कई परेशानियां बताई। टीम ने काउंसलिंग के पश्चात बहू द्वारा आश्वासन दिया गया कि उनकी आर्थिक स्थिति खराब है, तीन बच्चे हैं इस वजह से बिल नहीं भरा जा रहा है। आगामी एक-दो माह में भुगतान कर दिया जाएगा। इस पर सास ससुर ने संतुष्टि जाहिर की। वहीं लसूडिय़ा इलाृके में रहने वाली 68 वर्षीय वृद्धा ने बताया कि बेटा केंद्रीय शासन की सेवा में है, बहू अच्छे बैंक में है। दोनों मानसिक रूप से दबाव बनाकर प्रापर्टी अपने नाम कराना चाहते हैं।  इस पर काउंसिलिंग टीम ने बेटे को बुलाया तो उन्होंने बताया कि माताजी ने कुछ ज्यादा ही सोच लिया है  कि हमें प्रॉपर्टी चाहिए, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। व्यस्तता के कारण हम उन्हें समय नहीं दे पा रहे हैं, लेकिन अब उन्हें पूरी तरह से विश्वास में लेकर बताएंगे कि हम उनकी प्रॉपर्टी हड़प्पना नहीं चाहते हैं।