Highlights

इंदौर

दीपोत्सव के बाद शादी ब्याह के लिए बाजारों में तैयारी, देव उठनी ग्यारस पर होते हैं विवाह कार्यक्रम

  • 10 Nov 2021

इंदौर। दीपावली पर कोरोनाकाल के कारण पिछले साल तो व्यापारियों ने जरुर घाटा-नुकसान झेला था लेकिन इस साल दीपावली का माहौल बाजारों में जमकर देखने को मिला। कोरोना गाइडलाइन में मिली छूटों के बाद बाजारों में लोगों ने जमकर खरीदारी की जिससे व्यापारियों के चेहरे भी मुस्कुराते नजर आए। दीपोत्सव निपटने के बाद अब देव उठनी ग्यारस के बाद से शुरु होने वाले वैवाहिक आयोजनों को लेकर बाजारों में तैयारियां शुरु हो रही है। सोमवार को मुहूर्त के सौदों के बाद से दुकानदारों ने फिर से दुकानें सजाने शुरू कर दी है ताकि विवाह आयोजनों के लिए ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके।
दीप पर्व की समाप्ति के बाद सोमवार से मूहूर्त के सौदे भी हो गए। अगले सप्ताह से लग्नसरा शुरु होने जा रहा है जिसके पहले बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमडऩे की संभावना जताई जा रही है। कोरोनाकाल में हल्की और सादगी वाली शादी करने की मजबूरी के बाद लोग अब देव उठनी ग्यारस पर ही विवाहों का आयोजन करने की योजना बना चुके हैं। लोगों का कहना है कि गर्मी के सीजन में कोई भरोसा नहीं है इसलिए अभी से खरीदारी कर विवाह कर दिए जाएं।
कोरोना के चलते दो साल से टालते रहे विवाह
हालाकि धूमधाम से विवाह करने की चाह में कई परिवारों के विवाह पिछले दो सालों से कोरोनाकाल के कारण टलते रहे लेकिन समय ज्यादा बीत जाने से अब विवाह करना भी मजबूरी हो गई इसलिए अधिकांश ने देव उठनी ग्यारस के आसपास ही विवाह करने की योजना बना ली है तथा इसी को ध्यान में रखते हुए तैयारियां की जा रही है। आगामी 15 नवंबर को देव उठनाी ग्यारस पर विवाह आयोजन किए जाएंगे।
देव उठनी ग्यारस पर बाजारों में कपड़े, सोने चांदी आदि की खूूब खरीदारी होने की संभावना है इसके साथ ही बैंड, बाजे, घोड़ी आदि का व्यापार करने वालों के चेहरे पर भी खुशी देखी जा रही है। उनका कहना है कि दो साल से व्यापार ठप्प पड़ा है , अगर एसा चलता रहा तो इसे बंद ही करना पड़ेगा।