भोपाल। ई-3, अरेरा कॉलोनी में 55 नंबर प्लॉट को लेकर दो पूर्व विधायकों में तनातनी के हालात बन गए हैं। 4500 वर्गफीट के इस प्लॉट पर पूर्व विधायक के भाई और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट अपना-अपना दावा किया है। इसे लेकर दोनों पक्षों ने हबीबगंज थाने में शिकायत भी की है। विवाद न बढ़े, इसलिए पुलिस ने धारा 145 का इस्तगासा संबंधित एसडीएम के पास पेश करते हुए इस प्लॉट पर विवादित प्लॉट का बोर्ड भी लगाकर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं।
टीआई बीएस प्रजापति ने बताया कि इस प्लॉट को लेकर पहली शिकायत बीती 18 दिसंबर को ई-1, अरेरा कॉलोनी में रहने वाले सुबोध महेश्वरी ने की थी। उन्होंने पूर्व विधायक जितेंद्र डागा के भाई डॉ. एसके डागा पर कब्जा न देने का आरोप लगाया है। बताया है कि इस प्लॉट के एक छोटे हिस्से पर डॉ. डागा क्लीनिक चलाते थे। फिलहाल इस क्लीनिक पर ताला लगा है।
सुबोध को इस प्लॉट की जरूरत है, जिसे डॉ. डागा खाली नहीं कर रहे हैं। बुधवार को डॉ. डागा ने उस प्लॉट पर अपना दावा पेश करते हुए एक आवेदन पुलिस को दिया है। इसमें डॉ. डागा का कहना है कि काफी समय से वह इसका किराया भी दे रहे हैं। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 145 का इस्तगासा लगा दिया है। प्लॉट पर कब्जे का निर्धारण संबंधित एसडीएम करेंगे।
डागा 1ह्य ध्रुवनारायण
पूर्व विधायक जितेंद्र डागा का आरोप है कि बुधवार रात पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह के कुछ लोग इस प्लॉट पर अपना कब्जा करने पहुंच गए थे। इसका पता चलने पर हबीबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और यहां विवादित जमीन का बोर्ड लगा दिया। हालांकि, पूर्व विधायक ध्रुव नारायण ने खुद पर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि ये प्लॉट मालिक और किराएदार के बीच का मसला है। इस प्लॉट से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।
भोपाल
दो पूर्व विधायकों का झगड़ा, 4500 वर्गफीट के प्लॉट पर पुलिस ने लगाया विवादित जमीन का बोर्ड
- 24 Dec 2021