Highlights

इंदौर

देपालुर में डेंगू के दो और मरीज मिले, तीन दिन में 5 मरीज

  • 01 Jun 2024

इंदौर। देपालपुर में डेंगू के दो और मरीज मिले हैं। इनके सहित अब तीन दिन में पांच डेंगू मरीज हो गए हैं। सभी का घरों में ही इलाज चल रहा है। यहां डेंगू के मरीज मिलने का खास कारण मवेशियों के पानी, नालों में लार्वा जमा होना सामने आया है। दूसरी ओर गांव वालों के मुताबिक तीन अन्य लोगों का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। हालांकि ये तीनों मरीज स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में नहीं है।
मामला देपालपुर के गांव सगड़ोद का है। दरअसल पिछले हफ्ते यहां कई लोग बीमार होने लगे थे। धीरे-धीरे इनकी संख्या 40 से ज्यादा हो गई। सूचना मिलने के बाद डॉक्टरों ने दौरा किया और यहां से 22 लोगों के सैंपल लिए। इनमें से तीन लोग पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें एक 64 वर्षीय बुजुर्ग, एक 27 वर्षीय महिला और 11 वर्षीय बालिका थी। उस दौरान लिए गए सैंपलों में से फिर दो नए मरीज मिले हैं। इनके सहित तीन दिनों में 5 नए मरीज मिले हैं। जो दो नए मरीज मिले हैं उनमें एक 20 वर्षीय युवक और दूसरा 10 वर्षीय बालक हैं। ये दोनों अलग-अलग परिवारों से हैं।
सीएमएचओ डॉ. बीएस सेतिया के साथ टीम सगड़ोद गांव पहुंची और स्थिति जानी। गांव में मवेशियों के पानी, हौज और नालों में गंदगी पाई गई। कई स्थानों पर लार्वा पाया गया। टीम ने छिडक़ाव किया। इसके साथ ही कुछ नए सैंपल लिए हैं। गांव के लोगों को समझाइश दी गई है कि वे घरों और आसपास गंदगी न होने दें।