Highlights

इंदौर

देपालपुर में 24 घंटे शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का सपना अधूरा दिख रहा है , कछुआ चाल से भी धीरे चल जल आवर्धन योजना का काम

  • 27 Sep 2024

देपालपुर । घर-घर जल पहुंचने की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन की जल आवर्धन योजना का काम कछुआ चाल से चल रहा है। गत 5 वर्षों से नगर की जनता गड्डो से परेशान है। एवं कष्ट भोग रहे हैं जल आवर्धन योजना का काम अंतिम दौर में आधे अधूरे काम के साथ चालू करने की कवायत की जा रही है। कई जगह रोड क्रॉसिंग के पाइप फूटे हुए हैं जहां मीटर लगे हैं अधिकतर स्थानों पर पानी निकल रहा है कई जगह नल कनेक्शन के पाइप रोड पर ऊपर ही दिखाई दे रहे हैं ।पाइपलाइन टेस्टिंग के नाम पर खोदे गए गड्ढे में कंक्रीट का कार्य भी नहीं किया गया है बेटमा नाके से लेकर ठाकुर पेट्रोल पंप तक पाइपलाइन टेस्टिंग का काम ही नहीं किया गया है एवं लोगों ने आज तक पानी के दर्शन नहीं किए हैं वर्ष भर में भी ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन टेस्टिंग का कार्य नहीं कर पाया। वैसे तो शासन की मंशा के अनुसार यह कार्य बहुत पहले कर दिया जाना था लेकिन निर्माण एजेंसी एवं ठेकेदार की लापरवाही के चलते नगर वासियों को 24 घंटे शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने का सपना अधूरा दिख रहा है जल आवर्धन योजना को पूर्ण करने के लिए तारीख पर तारीख तारीख पर तारीख देकर जनता के साथ छलावा किया जा रहा है लेकिन योजना का कार्यअभी तक पूर्ण होता नहीं दिखाई दे रहा है 
मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड परियोजना अंतर्गत ठेकेदार एंड्राइड एसोसिएटेड एजेंसी एवं एम आर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नगर की जल आवर्धन योजना को संचालित किया जा रहा है लेकिन घर-घर पानी देने की योजना दूर-दूर तक आशा की किरण दिखाई नहीं दे रही है कछुआ चाल से चल रहे इस कार्य से योजना कब मुहूर्त रूप लेगी आज भी नगर की जनता को इस बात का विश्वास नहीं हो रहा है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आधी अधूरी योजना पूर्ण बताकर वर्षों तक इसका काम चलता रहेगा क्योंकि नगर में अभी तक सभी वार्डों मे मी टर भी नहीं लगाए गए हैं इस अधूरी योजना को पूर्ण बढ़कर जनता के ऊपर थोपनै  की तैयारी की जा रही है।