देपालपुर। जिसमें एचआईवी एड्स एवं टीबी सघन जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम करवाया गया। उपस्थित मरीजों एवं नागरिकों को सीएचसी बेटमा काउंसलर श्रीमती ईशा देवले द्वारा एचआईवी एड्स एवं टीबी की जानकारी दी गई। जिसमें बताया गया कि एड्स चार कारणों से फैलता है। इसका बचाव ही उपचार है यह जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का अव्हान किया। इस अवसर पर टेंप्लेट भी बांटे गए। एचआईवी एड्स की जांच एवं काउंसलिंग के लिए सीएचसी पर एकीकृत एवं परामर्श एवम जांच केंद्र पर निशुल्क जांच एवं परामर्श दिया जाता है कि जानकारी प्रेषित की गई।कार्यक्रम में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर श्री अभिलाष शिवरिया स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी आशा कार्यकर्ता मरीज एवं नागरिक उपस्थित थे।
इंदौर
देपालपुर में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया
- 27 Sep 2024