इंदौर। देपालपुर थाना ग्राम पलासिया पर भगवान राम के जुलूस पर बकरी की गंदगी फेंकने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। उसके बाद तनाव की स्थिति बन गई। स्थिति नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात करना पड़ा। अफसरों ने गौतमपुरा, बेटमा, हातोद, देपालपुर और डीआरपी लाइन से बुलाकर फोर्स लगाया। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
बाइक सवारों ने की महिला से लूट
इंदौर। चंदन नगर इलाके में भी सविता माहेश्वरी निवासी द्वारकापुरी के साथ दो बाइक सवारों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। सविता ने बताया कि वह बीएसएनएल ऑफिस के पास सरिता के यहां पैदल जा रही थी। मेरे हाथ में रखे पर्स को आरोपियों ने पीछे से झपट्?टा मारकर छीना और फरार हो गए। पेट्रोल पंप के पास के पुलिस को आरोपियों के फुटेज मिले हैं। पुलिस ने संदेही को हिरासत में लिया है।
शहर में दो स्थानों पर लगी आग
इंदौर। शहर में सोमवार रात दो स्थानों पर आग लग गई। फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार पहली घटना पलासिया चौराहे के समिप मोबाइल दुकान की है। रात करीब 10 बजे आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को लगी थी। तुरंत टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। वहीं दूसरी घटना सयाजी होटल इंदौर के पास सर्विस रोड स्थित एक माकान की है, रात को आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम यहां पहुंची दोनो ही घटनाओं पर आग लगने के कारण का खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है।