इंदौर। खजराना गणेश मंदिर की ओर दर्शनार्थ प्रवेश द्वार अब भव्य बन रहा है जिसके लिए काम तेजी से किया जा रहा है। करीब 2 करोड़ 80 लाख की लागत से बन रहे इस प्रवेश द्वार के दीपावली तक पूरे होने तथा उसी के साथ लोकार्पण होने की संभावना है। जनवरी 2020 से इस द्वार के काम की शुरुआत हुई थी किंतू बाद में लॉकडाउन लग जाने से काम बंद हो गया था। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इस द्वार के निर्माण पर राशि खर्च की जा रही है तथा काम मे तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
पूर्वी रिंग रोड़ स्थित खजराना चौराहे के पास बन रहे इस द्वार में राजस्थान के लाल पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह पत्थर बांसवाड़ा के पहाड़ों से निकालकर लाया जा रहा है जिसे किशनगढ़ में विशेष कारीगरों के द्वारा आकार दिया जा रहा है। इन्हे तैयार करने में 45 कारीगर लगाए हैं तथा आाकर्षक बनाने के लिए काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस द्वार पर लगने वाली लाइट समय-समय पर रंग बदलेगी जो काफी आकर्षण का केंद्र रहेगी।
इंदौर
दीपावली तक पूरा होगा खजराना के गणेश द्वार का काम, राजस्थान के लाल पत्थरों से बन रहा भव्य द्वार
- 19 Aug 2021