5 हजार से ज्यादा वॉलंटियर्स ढाई लाख जरूरतमंद लोगों की जिंदगी में बिखेरेंगे खुशियां
इंदौर। दीपावली पर लोग अपने घर को रोशनी से भर देते हैं, मिठाई बांटते हैं और आतिशबाजी का लुत्फ उठाते हैं। दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग हैं जो इसे कुछ अलग अंदाज में मनाते हैं। मामला गरीब एवं जरूरतमंदों के लिए काम करने वाली संस्था दानपात्र का है, जिसका हर त्योहार दूसरों को खुशियां बांटकर ही मुकम्मल होता है। इस दीपावली पर संस्था के सदस्यों द्वारा 1 नवंबर को मिशन 251ङ का लक्ष्य रखा गया है। इसके माध्यम से दानपात्र के 5 हजार से ज्यादा वॉलंटियर्स द्वारा एक दिन में लगभग 2.5 लाख से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों तक कपड़े, खिलौने, किताबें ,राशन एवं अन्य सामान पहुंचाया जाएगा।
दानपात्र के सदस्यों का कहना है कुछ घर ऐसे होते है जहां दीपों की रोशनी नहीं पहुंचती। ऐसे जरूरतमंद गरीब परिवारों की मदद करने और उनकी अंधेरी दुनिया को रोशन करने के उद्देश्य से टीम द्वारा यह मिशन रखा गया है। दीपावली पर सभी के घरों से ऐसा कई सामान निकलता है जो लोगों के काम का नहीं होता लेकिन किसी जरूरतमंद के काम आ सकता है और किसी गरीब परिवार की खुशी की वजह बन सकता है। इस तरह के सामान को हम "दानपात्र" ऐप के माध्यम से कलेक्ट कर रहे है जिसे टीम द्वारा उपयोग लायक बनाकर मिशन वाले दिन जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाकर उन्हें दिवाली का उपहार दिया जाएगा। इससे उनकी दीपावली भी खुशी से मन सकेगी। टीम द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि घरों से निकलने वाला सामान न फेंके और न बेचे बल्कि उसे दानपात्र को डोनेट करें जिससे उसका सही उपयोग हो सके और किसी जरुरतमंद की दीवाली मन सकें।
ऐसे हुई ह्यदानपात्रö की शुरूआत
दानपात्र एक ऑनलाइन नि:शुल्क प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से घरों में उपयोग में न आ रहे सामान जैसे कपड़े, खिलौने, किताबें, जूते, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, फर्नीचर एवं अन्य सामान को कलेक्ट कर उपयोग लायक बनाकर जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जाता है। इस प्लेटफॉर्म की शुरूआत 10 मार्च 2018 में की गई थी जिससे अब तक सेवा कार्य कर 9 लाख से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाई जा चुकी है व 70 हजार से ज्यादा इंदौरवासी इस प्लेटफॉर्म से जुड़ चुके है। इस प्लेटफॉर्म से 5 हजार से ज्यादा वॉलंटियर्स जुड़े हुए हैं जो अपना समय देकर सहयोग करते हैं। दानपात्र के माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे सिर्फ एक फोन कॉल पर या दानपात्र एप में रिक्वेस्ट डालने पर सामान डोनेट कर सकता है।
इंदौर
दीपावली पर संस्था दानपात्र की अनूठी पहल
- 22 Oct 2021