Highlights

इंदौर

दीपावली मनाने गए बैंक मैनेजर के मकान में घुसे चोर, जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए

  • 08 Nov 2021

इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बैंक के मैनेजर दीपावली मनाने के लिए अपने पुश्तैनी घर गए थे। इस दौरान सूना मकान देख चोरों ने धावा बोला और यहां से नकदी व जेवरात चुराकर भाग निकले। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है।
डीबी प्राइड में रहने वाले रोहित पिता रमेशचंद गुप्ता ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वे 30 अक्टूबर को अपने घर दतिया दीपावली त्योहार मनाने के लिए परिवार सहित गए थे। शनिवार को सुबह फोन आया कि किसी ने घर का ताला तोड़कर चोरी कर ली है। फरियादी और उनका परिवार इंदौर पहुंचा और देखा कि घर में रखे सोने-चांदी के जेवर और 10 हजार रुपये सहित डेढ़ लाख रुपये की चोरी करके ले गया।
चार बदमाश घुसे थे घर में
पुलिस को शिकायत कर सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि चार बदमाश घर में घुसे थे। पुलिस को फुटेज भी सौंप दिए हैं। मामले में पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगा रही है।
खुले दरवाजे देख कर दी वारदात
उधर, राऊ थाना क्षेत्र में परिवार को दरवाजा खुला रखना महंगा पड़ गया। यहां घुसा बदमाश नकदी और जेवरों पर हाथ साफ कर गया। पुलिस ने फरियादी कादम्बरी नगर में निवासी माधव ने शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।  पुलिस के अनुसार फरियादी ने बताया कि अज्ञात चोर घर के खुले दरवाजे से अंदर आया और बेडरूम में रखी अलमारी खोलकर उसमें से सोने का मंगल सूत्र, एक डायमंड रिंग, पायजेब, बिछिया और नकदी चुरा ले गया। पुलिस के अनुसार आसपास के संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
कई स्थानों से दोपहिया चोरी
सेंट्रल कोतवाली पुलिस को दौलतगंज उर्दू मैदान में रहने वाले अमित मिर्जा ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने अपनी बाइक घर के सामने खड़ी की थी जिसे अज्ञात चोर ले गए। वहीं बाणगंगा के नीरज कैथवास की बाइक 56 दुकान से चोरी हो गई। लसूडिय़ा निवासी प्रिया भाबोर की एक्टिवा लेकर मंगल सिटी माल से अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। राहुल गांधीनगर में रहने वाले विशाल राठौर की बाइक देवासनाका से चोरी हो गई। वहीं नंदविहार कालोनी में रहने वाले रिजो ने तिलकनगर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि घर की पार्किंग से बाइक अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए। इसी प्रकार अन्नपूर्णा पुलिस को सुदामानगर में रहने वाले लोकेश चौहान ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने एक्टिवा घर के बाहर से चोरी हो गई।