Highlights

भोपाल

दीपक जोशी का यू टर्न, कहा-संगठन से बात करेंगे

  • 03 May 2023

एक दिन पहले कहा था- 6 को कांग्रेस जॉइन करूंगा, नरोत्तम बोले - हम सब उनके साथ
भोपाल। पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने की अटकलों के बीच उन्हें मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। एक दिन पहले तक कांग्रेस की सदस्यता लेने की बात कह रहे दीपक जोशी ने अब कहा है कि वे 6 मई को संगठन से बात करने के बाद फैसला लेंगे। जोशी के बीजेपी छोड़ने की खबरों पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा, वे समर्पित व्यक्ति हैं। मेरे साथ मंत्रिमंडल में भी रहे हैं, वे योग्य व्यक्ति हैं। हमारे वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं, हम सब उनके साथ हैं।
दीपक के कांग्रेस में जाने की खबरों के बाद एमपी की राजनीति में खलबली मच गई। कांग्रेस जहां उत्साहित है तो बीजेपी में टेंशन बढ़ गई है। सोमवार रात जोशी के घर देवास के पूर्व महापौर शरद पाचुनकर सहित उनके समर्थक पहुंचे। साथ ही प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री प्रदीप चौधरी भी उनसे मिलने उनके घर पहुंचे। सूत्रों के अनुसार भाजपा के प्रदेश स्तर के नेता भी जोशी से लगातार संपर्क में हैं। जोशी समर्थकों का कहना है कि जोशी के साथ जिले के हजारों कार्यकर्ता दिलों से जुड़े हैं।
कैलाश जोशी राजनीति के संत, दीपक उनके पुत्र-
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कैलाश जोशी राजनीतिक के संत थे। जिस वट वृक्ष की छाया में नरोत्तम जैसे कई लोग पार्टी से जुड़े और विकसित हुए, दीपक जोशी उनके पुत्र हैं।
पूर्व मंत्री का मोबाइल फोन बंद-
सूत्र कहते हैं कि कांग्रेस में जाने की खबर के मीडिया में आने के बाद बीजेपी के कई सीनियर नेताओं ने दीपक जोशी को फोन कर मनाया है। बीजेपी नेतृत्व को डर है कि यदि कैलाश जोशी के बेटे बीजेपी छोड़ गए तो आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है।  सुबह से ही दीपक जोशी का मोबाइल स्विच आॅफ है।