इंदौर। चंदननगर इलाके में पारिवारिक विवाद और समझाईश के दौरान झगड़ा इतना बढा कि दोनों ससुराल और मायका पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।
पुलिस के मुताबिक घटना ग्रीन पार्क कालोनी में हुई। फरियादी परवीन पिता मो.आरिफ (45) निवासी छत्रीपुरा की रिपोर्ट पर आरोपी सद्दाम और हसीना निवासी ग्रीन पार्क कालोनी पर केस दर्ज किया गया। परवीन ने पुलिस से कहा कि मैं अपनी बेटी गुल शा के साथ दूसरी बेटी तरक्शा के ससुराल ग्रीन पार्क में उसे व उसके पति को समझाने के लिए गए थे। हम ससुरालवालों से बातचीत कर रहे थे तभी सद्दाम और हसीना ने हमें गालियां देने लगे। बोलो कि तुम हमारे घर पर कैसे आ गए। दोनों ने लात घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। जब मेरी लड़की गुल शा के बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की।
इधर दूसरे पक्ष से पुलिस ने फरियादी सुल्ताना पति हारून(60) निवासी ग्रीन पार्क की रिपोर्ट पर आरोपी मुस्तफा, आदिल और आरिफ निवासी छत्रीपुरा पर केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि मैं मेरे घर पर थी तभी मेरी बहू तरक्शा का भाई मुस्तफा आदिल और पिता आरीफ दोनों आए और घर के बाहर खड़े होकर चिल्ला चोट करने लगे। मैंनें पूछा क्यों कर रहे हो इस पर वे बोले कि तुम लोग तरक्शा को परेशान करते हो और गालियां दी फिर लात घूंसों से मारपीट की।
इंदौर
दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट
- 20 Jun 2023