Highlights

मुरैना

दो पक्षों में चले लाठी-डंडे,  तीन की हालत गंभीर

  • 16 Oct 2023

मुरैना। मुरैना के जौरा खुर्द में मामूली विवाद पर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले। मारपीट में दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में तीन गंभीर हैं। एक को ग्वालियर रेफर करना पड़ा है। बाकी का इलाज मुरैना जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना शनिवार देर शाम की है।
जौरा खुर्द में वार्ड क्रमांक-8 मथुरा मार्केट के सामने अंबेडकर कॉलोनी में बादल माथुर खड़ा था। इसी दौरान पिंकी उर्फ राजवीर शराब के नशे में वहां पहुंचा और गालियां देने लगा। जवाब में बादल ने उसे रोका तो वह और गालियां देने लगा। इस पर बादल ने उसे थप्पड़ मार दिया। इस पर पिंकी उर्फ राजवीर के दो साथी जसवंत व जय सिंह दोनों मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बादल माथुर को पीटना शुरू कर दिया। बादल माथुर को बचाने के लिए उसका भाई देवेंद्र माथुर पहुंचा तथा उसने दूसरे पक्ष को पीटने की कोशिश की तो उन लोगों ने उसके सिर में लाठी मार दी, जिससे उसके सिर में 6 टांके आए हैं।
अपने परिवार के दोनों लोगों को पिटते देख देवेंद्र माथुर के साथी बीरबल माथुर भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी जोर आजमाइश की तो उनके सिर में भी सामने वाले पक्ष के लोगों ने लाठी मार दी, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। वे वहीं गिर पड़े। उनकी हालत नाजुक है और उन्हें चिकित्सकों ने ग्वालियर रेफर कर दिया है। उनके साथ दो अन्य लोग रवि माथुर व विशाल माथुर भी बीच बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट कर दी गई। रवि माथुर के पैर में चोट आई है तथा विशाल के हाथ में मामूली चोट आई है।
पुरानी रंजिश के कारण हुई लड़ाई-
बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी। इसी के कारण पिंकी उर्फ राजवीर ने बादल माथुर को शराब के नशे में गालियां देना शुरू किया, जिससे दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।