इंदौर। कालिंदी गोल्ड सिटी में घर के सामने कचरा फेंकने की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट छेड़छाड़ और तोडफ़ोड़ की घटना हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
27 वर्षीय महिला ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि रविवार को कनिष्का सोलंकी ने उसके घर के सामने कचरा फेंक दिया मना किया तो कनिष्का ने झाड़ू से मारपीट की और फिर उसके परिजन आ गए सभी ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की इसी दौरान कनिष्का के पिता जितेंद्र सोलंकी ने बुरी नियत से मुझे पकड़ लिया और अश्लील हरकत की इसी दौरान मेरी मां अंजू बचाने आई तो उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ दिए इस दौरान उसके सोने का मंगलसूत्र और कान में पहनी सोने की झुमकी गिर गई। भाई जितेंद्र बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई और मेरी कार के कांच फोड़ दिए। पुलिस ने इस मामले में कनिष्का सोलंकी जितेंद्र सोलंकी अभिनव सोलंकी और निकिता सोलंकी के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष की कनिष्का सोलंकी ने पुलिस को बताया कि आरोपी सोनम त्रिवेदी अपने पालतू कुत्ते से उसके घर के परिसर में गंदगी करा रही थी मैंने मना किया तो सोनम ने मेरा गला पकड़ लिया और बाल पकड़कर मारपीट कि मैं जान बचाकर भागी तो उसकी मां अंजू ,भाई शुभम और बहन श्रुति घर में घुस गए सभी ने मेरे व अन्य परिजन के साथ मारपीट की और धमकी देकर भाग गए।
इंदौर
दो पक्षों में जमकर मारपीट
- 03 Apr 2023