इंदौर। सांवेर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में खूनी संघर्ष हो गया और दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर तलवार, ल_ और टामी से हमला कर दिया। इस खूनी संघष में एक पक्ष के पांच और दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हुए हैं। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार विवाद ग्राम रिंगनोदिया में सोमवार को हुआ। एक पक्ष के विशाल पिता नंदकिशोर की रिपोर्ट पर भूरा, बिंदु, अर्जुन, मुकेश, हरिराम, सत्यनारायण और विजय के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों द्वारा किए गए हमले में विशाल, नंदकिशोर, और विनोद घायल हुए हैं। फरियादी ने बताया कि आरोपीगणो द्वारा थाना थाने पर 22 मई को अंशुल के साथ भूरा , बिन्दु , अर्जुन , व विजय के द्वारा मारपीट की रिपोर्ट लिखवाने की बात को लेकर मजरूह-विशाल व उसके पिता नन्दकिशोर व काका विनोद के साथ गाली गुप्ता कर भूरा पिता चंपालाल कुमावत लठ्ठ लेकर बिन्दु पिता चंपालाल कुमवात लठ्ठ लेकर अर्जुन पिता प्रकाश तलवार लेकर मुकेश पिता चंपालाल लठ्ठ , हरिओम पिता मुकेश टॉमी लेकर सत्यनारायण पिता मामराज तलवार , तथा विजय पिता मामराज लठ्ठ लेकर आये व तीनो को घेर लिया तथा जान से मारने कि नियत से मारपीट कर चोट पहुचायी तथा जान से खत्म कर देने की धमकी दी ।
इसी प्रकार दूसरे पक्ष की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर नंदकिशोर, विनोद, अंशुल, विशाल और सुरेश के खिलाफ केस दर्ज किया गया । आरोपियों के हमले में अर्जुन पिता प्रकाश निवासी ग्राम रिगनोदिया तह.सांवेर, सत्यनारायण, प्रहलाद, सतीष और मुकेश घायल हो गए। पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा मजरूह की कार पर पत्थर मार कर कार रुकवाई व गालिया देने लगे व नन्दकिशोर अपने हाथ मे तलवार लेकर ,विनोद कुल्हाडी लेकर ,अंशुल तलवार लेकर ,विशाल फालिया लेकर तथा सुरेश टामी लेकर आये व मजरूह-अर्जुन, सत्यनारायण ,प्रहलाद सतीश ,मुकेश के मारपीट कर चोट पहुचाई तथा जान से खत्म कर देने की धमकी दी । दोनों पक्ष ग्राम रिंगनोदिया के रहने वाले हैं। विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं मामले में आगे की जांच की जाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इंदौर
दो पक्षों में विवाद, 8 घायल
- 30 May 2023