इंदौर। सांवेर थाना क्षेत्र के ग्राम मुकाता में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में लाठी और चाकू चले जिसमें दोनों पक्ष के 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी कालू राम पिता अंबाराम यादव निवासी ग्राम मुकाता ने पुलिस को बताया कि वह मोटर पर पाइप लगा रहा था इसी बात को लेकर अमरीश पिता भंवर सिंह ने विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमनेसामने आ गए और एक दूसरे पर लाठी और चाकू से हमला कर दिया, जिसमें कालूराम अमर सिंह लक्ष्मण और आनंद घायल हो गए। सांवेर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसी प्रकार नया बसेरा में रहने वाले धीरज पिता नाथू लाल कुमावत को घर के सामने ठेला नहीं लगाने की बात को लेकर आरोपी राकेश पिता भगवती वर्मा ने चाकू मार दिया जिसमें वह घायल हो गया पुलिस ने आरोपी राकेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वही भगत सिंह नगर में रहने वाले विनोद पिता सत्यनारायण मालवीय को किसी बात को लेकर आरोपी मनोज पिता बाबूलाल यादव ने चाकू मार दिया जिसमें घायल हो गया।
इंदौर
दो पक्षों में विवाद, चार घायल
- 19 Jun 2021