Highlights

इंदौर

दो पक्षों में विवाद, चार घायल, राजीनामे की बात को लेकर हुआ था झगड़ा

  • 14 Jul 2021


इंदौर। पुलिस को की गई शिकायत वापस लेने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो जमकर मारपीट हो गई, जिसमें मां-बेटे और पति-पत्नी घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
बाणगंगा पुलिस के अनुसार भागीरथपुरा निवासी गीताबाई कोरी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने एक माह पहले अखिलेश ठाकुर एवं जानू ठाकर के खिलाफ पुलिस में आवेदन दिया था। उसी बात को लेकर दोनों ने उसके साथ राजीनामा करने का दबाव बनाने लगे। जब इनका रकिया तो गालीगलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों ने उसके साथ मारपीट की। बेटा बीचबचाव करने आया तो उसे भी जमकर पीटा। वहीं दूसरे पक्ष से संध्या पति अखिलेश ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने गीताबाई से कमरा खाली करवा लिया था इसी बात को लेकर गीताबाई, उसका बेटा पवन और राजा ने विवाद करते हुए उसके साथ मारपीट की। जब बीचबचाव करने संध्या का पति अखिलेश ठाकुर आया तो गीताबाई व बेटों ने उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया।