Highlights

इंदौर

दो पक्षों में विवाद, जमकर हुई मारपीट

  • 21 Feb 2022

इंदौर। राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके चलते दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे से जमकर मारपीट की। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार जवाहर नगर में रहने वाले भूपेंद्र पिता मिश्रीलाल चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह आनंद नगर रेलवे पटरी के पास से जा रहा था तभी नीलेश वाडिया, ओमप्रकाश वाडिया, मंगला वाडिया और दर्शना वाडिया ने उसके साथ विवाद करते हुए गालीगलौच की और मारपीट करने लगे जब उनका भतीजा जय बीचबचाव करने आया तो उसे भी आरोपियों ने पीटा जिससे दोनों घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से मंगला वाडिया निवासी आनंद नगर ने शिकायत दर्ज कराई कि भूपेंद्र चौधरी, जय चौधरी, विजय चौधरी, राहुल चौधरी व निर्मला चौधरी ने फोन पर विवाद करने की बात को लेकर नया विवाद किया और डंडे से उसके साथ मारपीट की जिससे वह घायल हो गई। बीचबाचव करने उनका बेटा निलेश आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया।
नाचने में धक्का लगा तो पीटा
इसी प्रकार हीरानगर पुलिस ने बताया कि सूरज नगर में रहने वाले विशाल पिता भगवती प्रजापत ने शिकायत दर्ज कराई कि महेंद्र, दिलीप, धीरज और शुभम निवासी सुखलिया गांव ने उसके साथ शादी में नाचने में धक्का लगने की बात को लेकर विवाद किया और उसके साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।