Highlights

इंदौर

दंपति के साथ हुई लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

  • 02 Dec 2023

 इंदौर।  शहर में अपराध नियंत्रण हेतु चोरी , नकबजनी, लूट, मोबाइल स्नैचिंग आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं । उक्त निदेर्शों के अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना अन्नापूर्णा द्वारा एक लूट की घटना का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ा गया है।
पुलिस थाना अन्नापूर्णा पर फरियादिया ने रिपोर्ट किया कि, वह 1/10/2023 को अपने पति के साथ खाना खाकर स्कूटी से अपने घर जा रही थी तभी दशहरा मैदान के पास दो अज्ञात बदमाशो पीछे से स्कूटी से आए और पर्स छीन कर भाग गए। पर्स में मोबाईल फोन, डॉक्यूमेंट और नगदी थे। पुलिस ने  विवेचना के दौरान घटना स्थल के आसपास लगे करीब एक दर्जन सीसीटीव्ही कैमरा चैक किए गये जिनसे प्राप्त फुटेज को मुखबीरो को दिखाकर मुखबीर मामूर किए गये थे । इसी दौरान दिनांक 30/11/2023 को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लूट की घटना कारित करने वाले  करने वाले बदमाशों के हुलिये के दो संदिग्ध व्यक्ति घुम रहे है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को घेरबंदी कर पकडा जिन्होंने पूछताछ पर नाम करण निगवाल  निवासी वंदना नगर इंदौर   संदीप वर्मा  निवासी पिपलियाना इंदौर  का होना बताया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों  को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा हुआ मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त  वहां स्कूटी जप्त की गई है । पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।