Highlights

इंदौर

दंपती झुलसे हालत गंभीर

  • 27 Dec 2023

इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध परिस्थिति में जले हुए दंपती को उपचार के लिये मंगलवार रात एमवाय अस्पताल लाया गया। महिला की हालत गंभीर है। जबकि उसे बचाने में पति के हाथ बुरी तरह झुलस गए हैं। पुलिस को घर पर ज्वलनशील पदार्थ मिला है। दोनों की हालत गंभीर होने की वजह से पुलिस रात में बयान नही ले सकी है।
परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक घटना कुलकर्णी नगर की है। यहां रहने वाली दीपा(35) और उसके पति संतोष को गंभीर हालत में रिश्तेदार एमवाय अस्पताल लेकर आए। सूचना के बाद परदेशीपुरा थाने के एसआई कमल सिंह बयान के लिये एमवाय पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि दोनों बयान देने की स्थिति में नही थे। देर रात पुलिस मौके पर पहुंची तो आसपास के लोगो से आपसी कहासुनी की बात पता सामने आई है। वहीं घर पर ज्वलनशील पदार्थ भी मिला। पुलिस के मुताबिक संतोष कारपेंटर का काम करता है। अभी मामले में बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।