सिक्योरिटी बतौर प्लाट रखा और बेच दिया
इंदौर। महिला के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने दंपती के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताते हैं कि दंपती कपड़ा कारोबारी है। उनको रुपयों की जरूरत रहती थी तो वह महिला से रुपए उधार ले लेते थे। रुपए चुकाने के लिए उन्होंने अपना एक प्लॉट सिक्योरिटी के बतौर महिला को लिखापढ़ी कर दे दिया था । बाद में उस प्लॉट को बेच दिया और इसके बारे में महिला को जानकारी भी नहीं दी। महिला को जब पैसा और प्लॉट दोनों ही नहीं मिले तो उसने पुलिस की शरण लेते हुए प्रकरण दर्ज कराया।
परदेशीपुरा थाने में पूजा पति प्रमोद तिवारी निवासी क्लर्क कॉलोनी की शिकायत पर आरोपी अनिल ठाकुर और उसकी पत्नी सोनी दोनों निवासी नेहरू नगर के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी कपड़े की दुकान चलाते हैं। उसके परिचित थे समय-समय पर कारोबार के लिए पैसा उधार लेते रहते थे, जब काफी पैसा उधार हो गया तो पूजा ने पैसा लौटाने को कहा तब दंपती ने अपना एक प्लॉट लिखा पढ़ी कर पूजा को दे दिया।
कुछ दिन पहले पूजा को पता लगा कि उसे प्लॉट को आरोपी दंपति ने बेच दिया है। पूजा ने अपने उधर दिए रुपए मांगे तो आरोपी दंपती आनाकानी कर धमकाने लग गए इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा और केस दर्ज हुआ है। मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच कर रही है।
इंदौर
दंपती ने महिला को दिया धोखा
- 30 Oct 2024