इंदौर। मल्हारगंज इलाके में कार में जा रहे दंपत्ति को एक अन्य कार चालक ने टक्कर मार दी। जब उन्होंने कहा कि गाड़ी देखकर चला तो आरोपी ने मारपीट की और बेसबाल के डंडे से हमलाकर कार के कांच फोड़ दिए। कांच महिला को लगने से वह घायल हो गई। पुलिस के मुताबिक उक्त घटना राज मोहल्ला चौराहा पर चाय दुकान के सामने हुई। फरियादी दीपेश पिता रमेशचंद्र बाहेती(&6) निवासी अंबिकापुरी कालोनी एयरपोर्ट रोड की रिपोर्ट पर कार(एमपी 46 सी &5&4) के चालक पर केस दर्ज किया गया है। फरियादी ने बताया कि आरोपी कार चालक ने गाड़ी तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए मेरी कार को सामने से टक्कर मार दी थी जब उससे बोला कि कार ठीक से चला तो इसी बात से नाराज होकर मुझे गालियां देने लगा। उसे गालियां देने से मना किया तो उसने अपनी कार से बेसबाल का बल्ला निकाला और मराा। मैं नीचे झुक गया तो उसने कार का कांच फोड़ दिया। कांच के टुकड़े मेरे हाथ में और पत्नी के सिर पर लगे जिससे दोनों घायल हो गए।
सड़क दुर्घटना में दो वृद्ध घायल
इंदौर। एरोड्रम इलाके में तेजी से जा रही अज्ञात एक्टिवा सवार ने रोड क्रास कर रहे एक बुजुर्ग को टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक घायल का नाम गोविंद सोनी (68) सीताश्री रेसीडेंसी मोहता बाग के पास है। इनके बेटे राजकुमार सोनी की रिपोर्ट पर अज्ञात एक्टिवा चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फरियादी ने बताया कि दुर्घटना साइंकृपा डेयरी के पास हुई। बुजुर्ग एक्टिवा पर जा रहे थे। हादसे में उन्हें सिर और पैर में चोट आई। आरोपी चालक मौके से भाग गया। इधर चंदननगर इलाके में भी एक बाइक सवार ने 60 वर्षीय मोह मद अमीन को टक्कर मारकर घायल कर दिया। हादसा धार रोड पर पेट्रोल पंप के सामने हुआ। हादसे के बाद आरोपी चालक भाग गया। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
जहर खाकर दी जान
इंदौर। लक्ष्मण पिता रामप्रसाद चौरसिया 68 साल निवासी पालदार की उपचार के दौरान बड़े अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक लक्ष्मण ने बीमारी से परेशान होकर जहर खा लिया था। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। इसी प्रकार मुकेश पिता सुरेश पाल 26 साल निवासी यादव नगर मूसाखेड़ी ने घर में फांसी लगा ली पता चलते ही परिजनों तत्काल उसे फंदे से उतारा और अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। वहां मेले में दुकान लगाता था पथरी बच्चों के साथ मायके गई हुई थी इसी बीच महेंद्र ने घर में फांसी लगा ली परिजनों ने देख लिया तत्काल उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।