व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हलचल, मंदी की मार भी
इंदौर। दीपावली पर्व की चहल - पहल अब बाजार की और रूख करती दिखाई दे रही है। सबसे बड़े फेस्टीवल को लेकर चहुंओर खासा उल्हास व उत्साह दिखाई दे है। हालांकि महंगाई व दो नाजूक दौर के साथ ही संभावित तीसरी लहर की चिंताजकन आमद से बाजार में मंदी की धारणा बनी हुई है, बावजूद उसके विभिन् प्रतिष्ठानों पर आकर्षक वेरायटी व आफर के साथ दीप पर्व की खरीददारी का माहौल अब छाने लगा है। इधर खासकर शहर में व्यापारिक घरानों से लेकर आवासीय मकानों पर रंग बिरंगी लाइटिंग एहसास करा रही है रोशनी का यह पर्व सबके लिए सुख - समृद्धि लेकर आएगा।
शहर व अंचल में पांच दिवसीय दीपावली की रौनक अब बढऩे लगी है। खासकर मार्केट जोन में विभिन्न त्यौहारी सामग्रियों के साथ ही अन्य बाजार पूरी तरह सज गए है, वही ग्राहकी हलचल भी बढ़ गई है। हालांकि कोविड की एक बार फिर वापसी की अटकलों से सभी में चिंताए है, जिसका असर व्यापार व खरीदी पर पडऩे की अशंका जताई जा रही है।
30 प्रतिशत तक बढ़ी महंगाई
पूजन पाठ सामग्रियों के साथ ही रोजमर्रा व त्यौहार से जुड़़ी विभिन्न सामग्रियों के दामों में 30 प्रतिशत तक की वृद्धि बताई जा रही है, जिसका असर ग्राहकी पर साफ देखा जा रहा है। इस बार आइल, पेंट, चूना, डिस्टंबर आदि बाजार भी कमजोर रहा। वही साज सज्जा, रोशनी आदि से जुड़े बाजार में भी महंगाई की मार से ग्राहकी कमजोर बताई जा रही है। वही पटाखा व्यापार इस बार भी महंगाई के साथ ही चाइना आदि पाबंदी के चलते पूर्व के मुकाबले कमजोर बताया जा रहा है।
कोविड रिटर्न के बीच लापरवाही जारी
शहर में एक बार फिर चिंताजनक रूप से कोरोना मरीजों में इजाफा है, यहां से विभिन्न कारणों से हजारों लोग डेली अपडाउनर्स है लिहाजा खतरा साफ दिखाई दे रहा है। बावजूद उसके स्थानीय स्तर पर लोगों की अवेरनेस को लेकर स्थिति बेहद लचर है। शहर व अंचल में कोविड के दोनों दौर का दंश और त्रास्दी लोगों के जेहान में अभी भी ताजा है, इधर संभावित तीसरी लहर को लेकर हलचल से हर वर्ग के लोगों में भी चिंताएं व खतरे को लेकर हलचल है। बावजूद उसके जमीन पर लापरवाही भरे नजारें परेशान कर देने वाले है।
ना मास्क ना सोशल डिस्टेंस
बाजार में ग्राहकी अब बढऩे लगी है, वही सार्वजनिक स्थानों पर भी लोगों की भीड़ नजर आती है। बावजूद उसके अधिकांश चेहरों पर ना तो मास्क और ना ही सोशल डिस्टेंस को लेकर किसी तरह की सावधानी नजर आ रही है। साथ ही कोरोना गाइड लाइन का पालन भी नहीं किया जा रहा है।
सेपलिंग जारी, फिलहाल राहत
कोविड टेस्ट प्रक्रिया सतत जारी है, शहर व अंचल में फिलहाल तो राहत बनी हुई है, लेकिन अन्य जगह पर लगातार मिल रहे मामलों से यहां भी अब सख्ती की दरकार है।
डेंगू, टाइफाइड
शासकीय स्वास्थ्य जिम्मेदारों के मुताबिक फिलहाल तो विकासखंड में कोरोना संदिग्धों की राहत है, लेकिन डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड सहित अन्य मौसमी बीमारियों से परेशान मरीजों की संख्या में वृद्धि चिंताजनक है। स्वास्थ्य जानकारों के मुताबिक लोगों को विभिन्न स्तर पर अवेरनेस रखने की आवश्यकता है।
इंदौर
दीपपर्व का उल्हास व उत्साह, रोशन हुआ शहर
- 30 Oct 2021