इंदौर। बिजली लाइन में फाल्ट के कारण घरों की लाइट गुल हो जाने की बात को लेकर हुए विवाद में दो परिवारों के बीच जमकर लात-घूंसे चल गए। हमले में 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किए हैं।
चंदन नगर पुलिस के मुताबिक मारपीट बगई माता नगर ङ्क्षसदौड़ा में सोमवार की रात को हुई। फरियादी धर्मेन्द्र पिता मांगीलाल अजमेरा निवासी बगई माता नगर ङ्क्षसदौड़ा की रिपोर्ट पर आरोपी मुकेश मकवाना, दीपक मकवाना, बाबू मकवाना और विनोद के खिलाफ केस दर्ज किया गया। हमले में फरियादी पक्ष से मांगीलाल (61) हरीश, माला और नारायण घायल हो गए। फरियादी ने बताया कि मोहल्ले के रहने वाले मुकेश और बाबू आए और बोलने लगे की तुमने हमारी लाइट कटवा दी, तु्हारे कारण हमारी लाइट खराब हो गई है। मैंने बोला कि हमने क्या किया ये काम बिजली वालों का है, हमसे क्यों बहस कर रहे हो। दोनों आरोपी के रिश्तेदार विनोद और दीपक भी आ गए और गालियां दी और मारपीट शुरू कर दी। मेरे पिताजी, भाई और पत्नी को पीटा। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दूसरे पक्ष से फरियादी मुकेश पिता पिता कृपाराम मकवाना की रिपोर्ट पर आरोपी धर्मेन्द्र और मांगीलाल के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि मेरे घर की लाइट फाल्ट हो गई थी। मैं घर से थोड़ी दूर रहने वाले धर्मेन्द्र व मांगीलाल के घर तरफ गया और उन्हें बताया कि आपके घर की लाइट फाल्ट हो रही है, जिससे मेरे घर और आसपास की लाइट भी फाल्ट हो गई है। अपने घर कि लाइट ठीक करवाओ ताकि हमारे यहां फाल्ट नहीं हो। इसी बात पर से आरोपियों ने गालियां दी और लात-घूंसों से पीटा। धर्मेन्द्र ने ईंट से हमलाकर मेरा सिर फोड़ दिया।
इंदौर
दो परिवारों में मारपीट
- 01 Nov 2023