Highlights

मनोरंजन

दीपशिखा नागपाल ने 2 बार झेला तलाक का दर्द, बच्चों की अकेले परवरिश पर छलका दर्द

  • 20 Jan 2024

एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल टीवी और बॉलीवुड का जाना-माना नाम रही हैं. 'कोयला' और 'बादशाह' जैसी फिल्मों में दीपशिखा ने काम कर पहचान बनाई थी. इसके बाद उन्हें 'सोन परी', 'सुराग' और 'कशमकश जिंदगी की' जैसे टीवी शोज में भी देखा गया. इंडस्ट्री में काम करते हुए उन्हें 30 साल पूरे हो चुके हैं. दीपशिखा बचपन से ही फिल्मी दुनिया से जुड़ी हुई थीं लेकिन सही गाइडेंस ना मिलने के चलते बड़ा करियर नहीं बना पाईं. ऐसा उन्होंने खुद अपने एक इंटरव्यू में कहा. इसी बातचीत में उन्होंने अपनी शादी और तलाक को लेकर भी खुलकर बात की.
दीपशिखा नागपाल ने 1997 में अपनी पहली शादी की थी. उनके पति जीत उपेंद्र संग शादी से पहले उनकी अच्छी दोस्ती हुआ करती थी. दीपशिखा ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में बताया कि उन्होंने शादी लोगों के प्रेशर में आकर, जल्दबाजी में की थी. एक्ट्रेस ने बताया कि उस समय में ऐसा होता था कि लोग कहते थे 'तुम 20 साल की हो गई हो अब शादी के बारे में सोचो.' उनकी अच्छी दोस्ती दीप से थी तो उन्होंने उन्हीं से शादी का फैसला किया. हालांकि दूसरे ही दिन उन्हें समझ आ गया था कि उनसे गलती हो गई है. फिर भी उन्होंने उस शादी को 8 सालों तक चलाया.
दीप संग दीपशिखा के दो बच्चे हुए. उन्होंने कहा कि वो हमेशा से बच्चे चाहती थीं भले ही उनका मन शादी का हो या न हो. जब उनका बेटा 8 महीने का था तब वो पहले पति से अलग हो गई थीं. ये 2007 की बात है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने दोनों बच्चों को अकेले पाला है. दीपशिखा की मां एक्ट्रेस और पिता डायरेक्टर थे. ऐसे में बचपन में उनके मां-बाप घर पर नहीं रहते थे. उन्होंने कहा कि वो अपने बच्चों के साथ ऐसा नहीं करना चाहती थीं लेकिन किस्मत में शायद यही लिखा था. एक्ट्रेस को तलाक के बाद अकेले ही बच्चों और घर दोनों को संभालना पड़ा. वो दिनभर काम करती थीं और रात को बच्चों को कहानियां सुनाकर सुलाती थीं.
दीपशिखा नागपाल ने बताया कि अपनी डिलीवरी के तीसरे दिन वो बेबी और उसकी नैनी को लेकर शूट पर पहुंच गई थीं. उन्होंने दोबारा काम करना शुरू कर दिया था. उन्हें जो भी खाने का मन होता उनके को-स्टार्स उनके लिए लाते. उनका खूब ख्याल रखा जाता. तलाक के बाद दीपशिखा के पहले पति ने आर्थिक रूप से उनकी कोई मदद नहीं की थी. न ही उन्होंने मांगी. उन्होंने अपने पेरेंट्स से भी मदद नहीं मांगी थी. हालांकि उनके खुद के दोस्त तलाक के बाद उनसे उखड़ गए थे. दोस्त उन्हें भला-बुरा कहकर डीमोटिवेट करते थे. उनका कहना था कि अब दीपशिखा का तलाक हो चुका है, वो अब किसी और की नहीं हो पाएंगी. उन्हें किसी के साथ फ्लर्ट करना शोभा नहीं देता.
साभार  आज तक