Highlights

इंदौर

दो फ्लैट में चोरी

  • 28 May 2024

इंदौर। तिलक नगर स्कूल के पीछे स्थित सांईनाथ एनक्लेव के दो फ्लेट में चोरी होने की सूचना है। तीसरी मंजिल पर रहने वाले महेश बागरे के सूने फ्लेट पर चोरों ने धावा बोला। परिवार गुडग़ांव में रहने वाले बेटे से मिलने गए हुए है। परिजनों के अनुसार कुछ नगदी और जेवरात चोरी हुए है। इसी फ्लेट के सामने स्थित दूसरे फ्लेट के ताला टूटने की जानकारी भी मिली है। पुलिस का कहना है कि चोरी की सूचना प्राप्त हुई है लेकिन मामले की जांच की जा रही है। परिवार के इन्दौर आने के बाद पूरी जानकारी मिलेगी।

जिलाबदर बदमाश पकड़ाया
इंदौर। बदमाश जिला बदर होने के बावजूद घर के नजदीक ही रह रहा था। वह वारदात की नीयत से घूम रहा था। पुलिस को सूचना मिली तो घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। अब रासुका कर जेल भेजा गया है। आजाद नगर पुलिस के मुताबिक बदमाश का नाम गौतम उफऱ् चीनू निवासी इंदिरा एकता नगर मूसाखेड़ी है। गौतम के आपराधिक रिकार्ड के चलते उसे पिछले दिनों जिला बदर किया गया था।  बावजूद इसके वह घर आकर रहने लगा। रविवार को वह इलाके में किसी वारदात की नीयत से घूम रहा था। मुखबिर ने उसके बारे में सूचना दी तो शिवनगर मूसाखेड़ी से उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया उसे जेल भेज दिया गया है।

पति और सौतन ने पीट दिया
इंदौर । गांधीनगर इलाके में एक महिला के साथ उसके पति और सौतन ने मारपीट की है। पति आए दिन महिला को परेशान भी करता है। उसने विरोध किया तो हमला कर दिया। गांधीनगर थाने में रजनी मोरी निवासी बड़ा बांगड़दा गांधीनगर की शिकायत पर उसके पति सुरेश मोरी और अनिता के खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया गया है। रजनी ने बताया कि पति सुरेश के अन्य महिला से संबंध है और वह उसी के साथ रहता है। आए दिन रजनी को परेशान करता है, रजनी के कमरे की लाइट काट देता है। सुरेश ने यही हरकत की तो रजनी ने विरोध किया । इसी बात को लेकर विवाद हो गया । विवाद के चलते सुरेश और अनिता ने उसे जमकर मारा पीटा। घायल हालत में रजनी पुलिस की शरण में पहुंची। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

पुलिस परिवार के लिए योग-ध्यान शिविर का श्री गणेश
इन्दौर।  पुलिस टीम को शारीरिक रूप से सुदृढ बनाने एवं उनके स्वास्थ्य व फिटनेस के साथ ही उनके परिजनों के स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता के दिशा निर्देशन में पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता हेतु एडिशनल कमिश्नर मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस उपायुक्त जगदीश डावर के मार्गदर्शन में सोमवार को डीआरपी लाइन पर निरामय योग संस्थान इंदौर के आचार्य चन्द्रशेखर आजाद के सहयोग से पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजनों के लिए 15 दिवसीय निशुल्क योग, प्राणायाम एवं ध्यान शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर 10 जून तक प्रतिदिन सुबह 7.30 से 8.30 तक डीआरपी लाइन में चलेगा।