Highlights

इंदौर

दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत; 2 की मौत, 2 घायल

  • 16 Feb 2024

इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र में आने वाले राऊ-खलघाट फोरलेन पर दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसा भाटखेड़ी गांव के पास दोपहर करीब 2 बजे हुआ जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार राऊ-खलघाट फोरलेन पर खरगोन की से ओर से आ रही बाइक से गलत दिशा से आ रही बाइक सामने से टकरा गई। हादसे में खरगोन की से ओर से आ रही बाइक पर सवार दो युवक नीचे गीर गए। इस दौरान उन्हें सडक़ से जा रहे ट्रक ने कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। सुचना पर किशनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 की मदद से सिविल अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद सडक़ पर पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए रवाना किया और जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है।