सार (हरियाणा)। हिसार के अग्रोहा में पेंटर की दुकान चलाने वाले रमेश वर्मा ने अपनी दो बेटियों, एक बेटे और पत्नी की हत्या कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। डीएसपी नारायण चंद के नेतृत्व में फोरेंसिक साइंस टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार गांव नंगथला निवासी 43 वर्षीय रमेश वर्मा अग्रोहा मोड़ पर वर्मा पेंटर के नाम से अपनी दुकान चलाता है। सोमवार सुबह उसका शव सड़क पर मिला। ग्रामीणों ने घर जाकर दरवाजा खटखटाया तो किसी ने जवाब नहीं दिया। बाद में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा खोलकर लोग अंदर पहुंचे तो अंदर रमेश की 38 वर्षीय पत्नी सविता, 14 वर्षीय बेटी अनुष्का, 12 साल की बेटी दीपिका और 11 साल के बेटे केशव का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा था।
तेजधार हथियार से चारों की हत्या की गई है। प्राथमिक जांच के अनुसार रमेश ने पहले अपने बच्चों और पत्नी का मर्डर किया। इसके बाद रोड पर किसी वाहन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मौके पर अभी कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका। पुलिस जांच कर रही है।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
दो बेटी, बेटे और पत्नी की हत्या कर युवक ने की आत्महत्या
- 20 Dec 2021