खंडवा, (एजेंसी)। खंडवा रेलवे स्टेशन पर बिहार के एक युवक ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया। वह दोस्तों के साथ काम की तलाश में मुंबई जा रहा था। ट्रेन के आगे कूदने से पहले उसने दो बार अपना गला काटकर जान देने की कोशिश भी की थी।
युवक की पहचान बिहार निवासी विनेश (43) पिता शगम लाल के रूप में हुई है। उसके दोस्त सुंदर कुमार ने बताया, ह्यहम 10-12 लोग बिहार से मुंबई मजदूरी करने निकले थे। गुरुवार को पटना से जनता एक्सप्रेस में बैठे थे। शुक्रवार दोपहर 2 बजे हरदा स्टेशन पर विनेश ने कहा कि उसे भूख लगी है। वह स्टेशन पर खाना लेने गया। इतने में ही ट्रेन चल दी, विनेश चढ़ नहीं पाया।
कुछ देर बाद विनेश का फोन आया। उसने कहा- पैसे खत्म हो गए हैं। मुझे 500 रुपए आॅनलाइन डाल दो। मैं अगली ट्रेन पकड़कर मुंबई आ जाऊंगा। हम लोग कसारा तक पहुंचे और सोचा कि वापस चलकर उसको साथ ही ले आते हैं। उसको फोन किया तो पता लगा कि वो हरदा से मुंबई के लिए दूसरी ट्रेन में बैठ गया है। कुछ देर बाद जीआरपी से फोन आया कि विनेश के साथ कोई घटना हुई है।
तबीयत खराब होने के बाद ट्रेन से उतरा था
खंडवा जिले की मोघट पुलिस के मुताबिक, ह्यविनेश बिहार में पूर्णिया जिले के बागदड़ गांव का रहने वाला था। गुरुवार को घर से निकलने के बाद ट्रेन में ही उसकी तबीयत खराब हो गई थी। वह शुक्रवार को हरदा में खाना लेने के लिए उतरा था। करीब एक घंटे बाद मुंबई के लिए दूरी ट्रेन में चढ़ा। दोपहर 4 बजे खंडवा स्टेशन पर उतर गया। घूमते-घूमते देर शाम को शहर के माता चौक पर पहुंचा। यहां उसने सब्जी काटने वाला चाकू खरीदा और आत्महत्या की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार सुबह 10 बजे अस्पताल में ही उसने फिर अपने पास रखे चाकू से गर्दन काटने की कोशिश की। अस्पताल स्टाफ ने सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास छोड़ दिया
पुलिस ने दोपहर 1 बजे तक थाने में बैठाकर विनेश से पूछताछ की। इस दौरान वो बार-बार मरने की बात कहता रहा। आखिर में पुलिस ने उसे डायल 100 वाहन से मार्केट में छोड़ दिया। विनेश घूम-फिरकर फिर रेलवे स्टेशन पहुंच गया। दोपहर करीब 3 बजे मालगाड़ी के सामने कूद गया।
खंडवा
दो बार गला काटा, फिर ट्रेन के आगे कूदा, बिहार के युवक का खंडवा में सुसाइड
- 12 Aug 2024