इंदौर। महू तहसील के किशनगंज थाना क्षेत्र में आने वाले महू-इंदौर रोड़ पर पिगडंबर में तेज रफ्तार से जा रही किया कंपनी की कार के पलटने की घटना में एक महिला और दो बच्चों के गंभीर रूप से घायल हो गए। कार 2 बार पलटी खा गई और पास से जा रही बाइक पर चढ़ गई। इस हादसे में बाइक सवार महिला और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल भेजा।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी युवराज सिंह ठाकुर ने बताया कि किया कंपनी की कार तेज रफ्तार आ रही थी। इस दौरान कार में सवार व्यक्ति ने कार के हैंड ब्रेक लगा दिए, जिसके चलते कार दो बार पलटी खाकर पास से गुजर रही बाइक पर चढ़ गई। हादसा देख कर सभी लोग तत्काल कार के पास भागे और घायल महिला और दो बच्चों को निजी गाडिय़ों से इंदौर अस्पताल भेजा। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में महिला कार के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गई।
मामले में किशनगंज थाना प्रभारी कुलदीप खत्री ने बताया कि हादसे की जानकारी लगते ही तत्काल मौके पर फोर्स भेज दिया है। बीच रोड पर पलटी कार को साइड में करवाया गया। साथ ही कार चालक का भी पता लगाया जा रहा है।
इंदौर
दो बार पलटी कारएक महिला और दो बच्चे घायल, हादसे के दौरान पास से गुजर रही बाइक पर चढ़ी
- 03 Oct 2024