इंदौर। दुबई टूर के साथ ही कंपनी में निवेश और मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक ट्रेवल संचालक ने एक युवक के 9 लाख रुपए हड़प लिए। क्राइम ब्रांच ने प्रकरण दर्ज किया है।
फरियादी कुणाल पिता दिलीप पारेख निवासी महादेव तोतला नगर है। उनकी शिकायत पर आरोपी रवि शंकर प्रोपराइटर रेयर एक्सप्लोरर ट्रेवल्स कंपनी अंधेरी मुंबई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी ट्रैवल एजेंसी संचालक ने करीब चार माह पहले उन्हें दुबई घूमने और कंपनी में पैसा लगाकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया था। कई तरह की योजनाएं भी बताई थी। आरोपी की बातों पर भरोसा कर फरियादी ने और उसके साथियों ने 9 लाख 75 हजार आन लाइन आरोपी के खाते में दे दिए। पैसा लेने के बाद आरोपी ने ना तो दुबई घुमाया ना ही मुनाफे की राशि लौटाई। कई दिनों तक पैसा नहीं मिलने पर कुणाल पारेख ने क्राइम ब्रांच को शिकायत की उसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
इंदौर
दुबई टूर के नाम पर ठगे 9 लाख
- 17 Jun 2024