गुरुग्राम। गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क थाना इलाके में मंगलवार सुबह उस वक्त सनसनी मच गई जब एक सनकी शख्स ने अपनी बहू और किराएदारों समेत कुल पांच लोगों की हत्या कर दी। आरोपी ने अपने किराएदार के परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया। वहीं उसने अपनी बहू को मौत की नींद सुला दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद सनकी व्यक्ति खुद थाने पहुंचा और सारी घटना के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मौके पर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मरने वालों में दो बच्चे भी हैं।
साभार